|
- Sajid-Wajid Salaam Aaya 歌詞
- Sajid-Wajid
दबी दबी साँसों में सुना था मैने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगी तो हौले से उसका सलाम आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगी तो हौले से उसका सलाम आया
जब बोले वो जब बोले उसकी आँख में रब बोले
जब बोले वो जब बोले उसकी आँख में रब बोले
पास पास ही रहना तुम आँख आँख में कहना तुम
दखा तुम्हे तो आराम आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगी तो हौले से उसका सलाम आया
~ संगीत ~
रोज ही दिल की आग उठाकर हाथ पे लेकर चलना है तेरे बिना बिना तेरे बूँद बूँद एब्ब रात रात भर जलना है
तू मिले ना मिले यह हसीन सिलसिले वक़्त के सक़्त है अब यह कटतेनही
हाँ तेरे बिना साँस भी चलती है तेरे बिना दिल भी धड़कता है
याद नही था याद आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैने बोले बिना मेरा नाम आया
~ संगीत ~
दिन की तरह तुम सर पे आना शाम के जैसे ढलना तुम ख्वाब बिछा रखे है राह में सोच समझके चलना तुम
नींद के छ्चाँव से तुम दबे पाँव से यू गये वो निशान अब तो मिलते नही
तेरे लिए चाँद भी रुकता है तेरे लिए ओस ठहरती है
याद नही था याद आया
दबी दबी साँसों में सुना था मैने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगी तो हौले से उसका सलाम आया...
सलाम आया सलाम आया… सलाम आया सलाम आया…
|
|
|