- Baarish Ban Jaana 歌詞 Payal Dev Stebin Ben
- 歌詞
- 專輯列表
- 歌手介紹
- Stebin Ben Baarish Ban Jaana 歌詞
- Payal Dev Stebin Ben
- मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लक़ीरें दिखने लगीं देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है जैसे ये आँखें धड़कने लगीं रहूँ उम्र-भर मैं तेरी, तू मेरा
जब मैं बादल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आए कभी भी हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले, पर हर पल तू रहना मेरा, बस ये दुआ है बना लूँगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा
जब मैं बादल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना हाँ, रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना
|
|