- Humne Suna Hai 歌詞 Alka Yagnik Jaspinder Narula
- 歌詞
- 專輯列表
- 歌手介紹
- Jaspinder Narula Humne Suna Hai 歌詞
- Alka Yagnik Jaspinder Narula
Music By: जीत-प्रीतम Lyrics By: जावेद अख्तर
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है जिसको तुमने चुन ही लिया है चीज़ वो क्या है
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है जिसको तुमने चुन ही लिया है चीज़ वो क्या है
कहीं होगा ना ऐसा एक भी होशियार भी है वो नेक भी उसे दुनिया में सब कहते हैं अच्छा
कभी झूठ नहीं वो बोलता कभी ज़हर नहीं वो घोलता वो दिल का साफ़ है और बिलकुल सच्चा , समझे बच्चा
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है जिसको तुमने चुन ही लिया है चीज़ वो क्या है
~ संगीत ~
ये तो बता दो, हमें समझा दो है किस घराने का वो वो नहीं ऐसा वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा है नये ज़माने का वो
ये तो बता दो, हमें समझा दो है किस घराने का वो वो नहीं ऐसा वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा है नये ज़माने का वो
कहीं पड़ा उसे क्या पाया था या वो खुद रोता आया था हमसे तो कहो, हम पर यकीन कर लो
जो तुमने इशारा है किया मैंने पहले ही था कह दिया लड़के की पूरी छानबीन कर लो चुप भी रहो
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है जिसको तुमने चुन ही लिया है चीज़ वो क्या है चीज़ वो क्या है...
~ संगीत ~
चुप रहता है कि बोले जाता है क्या करता बोर है वो जाये कहीं वो, जो बात करे तो इक रंग भरता है वो
चुप रहता है कि बोले जाता है क्या करता बोर है वो जाये कहीं वो, जो बात करे तो इक रंग भरता है वो
इंडियन है या अंग्रेज़ है वो सीधा है या तेज़ है हिम्मत वाला है क्या मेरे जैसा
निकम्मा है या काम का पति बनेगा बस क्या नाम का वो जैसा भी हो पर ना हो ऐसा ऐसा-वैसा
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है जिसको तुमने चुन ही लिया है चीज़ वो क्या है
हाँ तुमने सुना है तुमने बिलकुल ठीक सुना है मैंने जीवन-साथी चुना है क्यूँ कहूँ क्या है, चीज़ वो क्या है क्यूँ कहूँ क्या है, चीज़ वो क्या है क्यूँ कहूँ क्या है, चीज़ वो क्या है
|
|