- Yasser Desai Main Tera Ho Gaya 歌詞
- Yasser Desai
- ये सफ़र मेरा तेरे संग शुरू हुआ है
मैं तेरा मुसाफ़िर, तू मेरा रास्ता ये सफ़र मेरा तेरे संग शुरू हुआ है मैं तेरा मुसाफ़िर, तू मेरा रास्ता आदतें तेरी होने लगी पहली मोहब्बत, तू ही है आख़िरी इस क़दर तू मुझमें शामिल हो गया, हाय देख ले मैं तेरा हो गया, हाय देख ले मैं तेरा हो गया तुझसे मिल के पूरा हो गया, हाय देख ले मैं तेरा हो गया
तेरे ख़यालों को ही दुनिया बना के अब मैं रहता हूँ सबसे बेख़बर एक पल का फ़ासला भी तुझसे गवारा ना हो ता-उम्र का है ये सफ़र १०० मर्तबा तेरे लिए अपने ख़ुदा से वादे मैंने किए इश्क़ मेरा तेरे क़ाबिल हो गया देख ले मैं तेरा हो गया, हाय देख ले मैं तेरा हो गया तुझसे मिल के पूरा हो गया, हाय देख ले मैं तेरा हो गया
|
|