- Bheegi Si Bhaagi Si 歌詞 Mohit Chauhan Antara Mitra
- 歌詞
- 專輯列表
- 歌手介紹
- Antara Mitra Bheegi Si Bhaagi Si 歌詞
- Mohit Chauhan Antara Mitra
आयी मेरी सुबह हसती हसाती बोली आँखे तेरे लिये संदेसा है, हा है जागी आँखों को भी सपना मिलेगा कोई ख़ुशी आने का भी अंदेशा है, हा है
आ आ हा गुलाबी सी सुबह आ आ हा शराबी सी हवा
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई प्रेम धुन वो सुनाये
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई राम धुन वो सुनाये
~ संगीत ~
राहे वाहे बोले बाते रूमानी आओ बैठो सुनो बाते कहानी है, हा है ताज़ी ताज़ी लगे हमको रोजाना तेरी मेरी बाते यु तो पुरानी है, हा है
आ आ हा खयालों से पले आ आ हा ये ज़िन्दगी चले
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई प्रेम धुन वो सुनाये
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई राम धुन वो सुनाये
~ संगीत ~
मेरी आँखों की सिआही, पिया देती है गवाही मैं प्यासी थी निरासी, क्यूँ पानी की सुराही मेरी आँखों की सिआही, पिया देती है गवाही
तुझे देखा तो खिला हु तेरी चाहत में धुला हु मिले मंदिर में खुदा जू मैं तो तुझ में यु मिला हु
मेरी आँखों की सिआही, पिया देती है गवाही मेरी आँखों की सिआही, पिया देती है गवाही
आ आ हा ढूंढे ना अब कोई... आ आ हा मैं खोया तू खोयी
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई प्रेम धुन वो सुनाये
भीगी सी भागी सी मेरे बाजुओं में समायी जोगी सी जागी सी कोई राम धुन वो सुनाये...
|
|