最新專輯 :
歌手列表 :
○男生   ○女生
○團體   ○其他
○日韓   ○歐美
○作詞   ○作曲
搜尋 :

提供歌詞:
提供歌詞及錯誤更正
(歡迎提供 動態歌詞)
語言 :
繁體 简体

be拉FZ BA ate in【Mohammed Irfan】 be拉FZ BA ate in【Prem & Hardeep】

be拉FZ BA ate in 歌詞 Mohammed Irfan Prem & Hardeep
歌詞
專輯列表
歌手介紹
Prem & Hardeep be拉FZ BA ate in 歌詞
Mohammed Irfan Prem & Hardeep
आँखें, रातें, तारे
रुसवा हैं आपस में सारे
ख़ुद के आगे हारे
दिल दोनों क़िस्मत के मारे
दूर हैं तुम और मैं बैठे
फ़ासले कोई तो आ के मिटा दे
फिर कहीं मिल जाए जो आ के
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख़्वाब आँखें, बेताब रातें, बेलफ़्ज़ हैं बातें
बेदम हैं साँसें, बेमन हवाएँ, बेलफ़्ज़ हैं बातें

मरते-मरते जिए तेरे बिन थे
हँसते-हँसते रो दिए
समझे हम ये जो खो गए तुझ से
अब ये रस्ते रो दिए
बार-बार नज़रों से
प्यार तेरा बह रहा मेरे
इंतज़ार तेरा है ये
फिर कहीं मिल जाए जो आ के
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख़्वाब आँखें, बेताब रातें, बेलफ़्ज़ हैं बातें
बेदम हैं साँसें, बेमन हवाएँ, बेलफ़्ज़ हैं बातें
दूर हैं तुम और मैं बैठे
फ़ासले कोई तो आ के मिटा दे
फिर कहीं मिल जाए जो आ के
रास्ता कोई हमें वो बता दे
बेख़्वाब आँखें, बेताब रातें, बेलफ़्ज़ हैं बातें
बेदम हैं साँसें, बेमन हवाएँ, बेलफ़्ज़ हैं बातें
發表評論
暱稱 :

驗證碼 : 點擊我更換驗證碼
( 禁止謾罵攻擊! )